निकाली भव्य शोभायात्रा, बूढी मां की धूमधाम से हुई पूजा
निकाली भव्य शोभायात्रा, बूढी मां की धूमधाम से हुई पूजा
अमदाबाद नगर पंचायत अमदाबाद में बूढी मां की पूजा-अर्चना धूमधाम से की गयी. प्रतिवर्ष प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बुढ़ी मां की धूमधाम से पूजा-अर्चना की जाती है. गुरुवार को बड़ा रघुनाथपुर व बाखरगंज गांव के दर्जनों की संख्या में महिलाएं गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकालकर गंगा नदी में स्नान की. विभिन्न देवी देवताओं की मंदिरों में जलाभिषेक कर पूजा-पाठ की. मौके पर हरिमोहन रजक ने बताया कि श्रद्धालुओं ने विभिन्न देवी देवताओं की मंदिरों में जलाभिषेक किया. छोटा रघुनाथपुर गांव में स्थित बूढी मां की मंदिर में पूजा-पाठ कर प्रसाद चढ़ाया गया. बूढी मां की पूजा अर्चना से बीमारियों से बचाव होता है. साथ ही घर में सुख समृद्धि होती है. बूढी मां की पूजा-अर्चना में मोसमात सावित्री देवी, रेखा देवी, उमा देवी, भदिया देवी, मालोति देवी, चंदन देवी सहित अन्य श्रद्धालु महिलाएं शामिल हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
