नशा करने से रोकने पर दोस्त ने मारी थी चाकू, इलाज के दौरान मौत
नशा करने से रोकने पर दोस्त ने मारी थी चाकू, इलाज के दौरान मौत
कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के शीतला स्थान निवासी सौरभ कुमार को उसके दोस्त ने मंगलवार को नशा के लिए मना करने पर चाकू से आरोपित दोस्त ने चाकू मारकर उसे घायल कर दिया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल एवं रेफर उपरांत भागलपुर में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई है. सौरभ कुमार 25 वर्ष सहरसा का रहने वाला था. उसकी शादी कटिहार में 14 नवंबर को शीतला स्थान निवासी चांदनी से हुई थी. सौरभ ससुराल में रहता था, तथा जीविका उपार्जन के लिए मजदूरी किया करता था. पड़ोस के ही रहने वाले शंकर से उसकी दोस्ती थी. शंकर को नशा की बुरी लत थी. सौरभ अक्सर शंकर को नशा नहीं करने की बात कहता था. मृतक की पत्नी का आरोप है कि इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहश हुई थी. घटना वाले दिन सुबह चांदनी अपने घर का काम कर रही थी. इसी दौरान शंकर नशे में धूत होकर उसके घर पर आया तथा सो रहे सौरभ पर चाकू से प्रहार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गया. घटना को देख चांदनी चीखने लगी, उसकी आवाज को सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे तथा गंभीर रूप से घायल सौरभ को इलाज के लिए सदर अस्पताल एवं रेफर उपरांत मेडिकल कॉलेज तथा वहां से बेहतर इलाज क लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. इस संदर्भ में सहायक थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की सास रीना देवी के बयान पर स्थानीय थाना में हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. उक्त मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित शंकर को गिरफ्तार कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
