ओवरटेक करने वाले वाले वाहनों से वसूला गया 50 हजार जुर्माना

एनएच 31 पर रविवार को लगे जाम के बीच ओवरटेक कर आगे बढ़ने वाले वाहनों को पुलिस ने दंड स्वरूप जुर्माना लगाया

By RAJKISHOR K | December 1, 2025 6:49 PM

कुरसेला.

एनएच 31 पर रविवार को लगे जाम के बीच ओवरटेक कर आगे बढ़ने वाले वाहनों को पुलिस ने दंड स्वरूप जुर्माना लगाया. जुर्माना के लिए दंडित किये जाने वाले वाहनों में ट्रक, यात्री वाहन, फोरव्हीलर आदि शामिल था. जानकारी अनुसार पुलिस ने वाहनों से दंड स्वरूप 50 हजार की राशि वसूल की. पुलिस की कार्रवाई से वाहन संचालकों में हड़कंप मचा रहा. सड़क पर ओवरटेक करने वाले वाहन चालकों में सुधार आयेगा. इससे सड़क पर जाम लगने की स्थितियों में कमी आयेगी. जाम की दिशा में पुलिस द्वारा उठाया गया यह कदम कारगर साबित हो सकता है. मार्गो पर आगे निकलने के होड़ में वाहन जाम की परिस्थिति पैदा कर जाते है. सड़क परिचालन में इस दिशा में परिवाहन नियमों के अनुकूल कार्रवाई करने की जरूरत है. ताकि सड़क पर लगने वाले जाम के स्थिति में सुधार आ सके. पुलिस के जुर्माना वसूलने के इस कार्रवाई ने सड़कों पर ओवरटेक करने वाले वाहनों को खबरदार किया है. गौरतलब है कि एनएच 31 पर पिछले महीनों से लगातार जाम की स्थिति बनती आ रही थी. जिससे परिचालन करने वाले को घंटों जाम के स्थितियों से जुझना पड़ता था. ओवरटेक करने वाले वाहनों से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई से एनएच 31 पर सोमवार को सड़क परिचालन समान्य बना रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है