मक्का तैयारी कर रहे किसान की गोली मार कर हत्या

मक्का तैयारी कर रहे किसान की गोली मार कर हत्या

By RAJKISHOR K | June 16, 2025 7:43 PM

फोटो 6 कैप्शन- पीएचसी कुरसेला में उपचारत किसान प्रतिनिधि, कुरसेला सीमावर्ती जिला के कोशकीपुर निवासी वृद्ध किसान को रविवार देर रात खेत के बासा पर मक्का तैयारी कराने के क्रम में अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. गोली लगने के बाद आनन- फानन में उसे उपचार के लिए समीप के स्वास्थ्य केन्द्र पीएचसी कुरसेला लाया. पीएचसी में उपचार करने के बाद घायल किसान को विशेष चिकित्सा के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. घटना की सूचना पर कुरसेला व रंगरा पुलिस ने पीएचसी पहुंचकर घायल किसान से गोली मारने की घटना की जानकारी ली. घटना स्थल नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र के अंर्तगत बताया गया है. किसान को गोली गर्दन के सामने लगी थी. जानकारी में बताया गया कि रात में मायागंज भागलपुर में किसान का उपचार क्रम में मौत हो गयी. घटित घटना से मृतक के निकट परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक मुक्ति साह (60) पिता स्व परमेश्वर साह सीमावर्ती जिला के कोशकीपुर गांव का निवासी है. रंगरा पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. मृतक के पुत्र के आवेदन पर रंगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. किसान को किस वजह और विवाद में गोली मारी गयी यह जानकारी सामने नहीं आ सकी है. जिस जगह गोली मारने की घटना घटित हुई. वह जगह कोसी नदी का तटीय क्षेत्र का इलाका है. तटीय क्षेत्रों में मक्का आदि फसलों की खेती करने वाले किसान बासा बना कर फसलों की तैयारी करने का कार्य करते हैं. गोली मारने की घटना से कोशकीपुर सहित आसपास दहशत व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है