सुरक्षा की दृष्टिकोण से जिले में चलाया जा रहा सघन वाहन चेकिंग अभियान

सुरक्षा की दृष्टिकोण से जिले में चलाया जा रहा सघन वाहन चेकिंग अभियान

By RAJKISHOR K | December 27, 2025 7:01 PM

कटिहार जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने तथा अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर पुलिस कप्तान के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में शनिवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. प्रमुख चौक-चौराहों, मुख्य मार्गों और सीमावर्ती इलाकों में पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती कर आने-जाने वाले दोपहिया व चारपहिया वाहनों की गहनता से जांच की. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पदाधिकारियों द्वारा वाहन के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट और सीट बेल्ट की जांच कर नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गयी. जबकि इस दौरान संदिग्ध वाहन चालक की गहनता से जांच की. गाड़ी के डिक्की के साथ-साथ बाइक चालक की भी तलाशी ली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है