मुख्य पार्षद के जनता दरबार में पहुंचा ठगी का मामला
मुख्य पार्षद के जनता दरबार में पहुंचा ठगी का मामला
– छात्रा ने मुंहबोल भाई के विरूद्ध नौकरी दिलाने के नाम पर राशि लेने की शिकायत कटिहार बरारी मुख्य पार्षद बबीता कश्यप ने बरारी मंटू चौक टाली भट्ठा आवास पर लोगों की जनशिकायत सुनी. मुख्य पार्षद के लगाये गये जनता दरबार में विभिन्न वार्ड के लोगों की भीड़ अहले सुबह से ही जुटने लगी. एक-एक कर सभी की शिकायत को सुनकर गंभीरता से उसके निष्पादन को लेकर आश्वासन दिया. वंशावली, सड़क निर्माण, नाला बनाने समेत कई तरह के प्रमाणपत्र बनाने में हो रही परेशानियों को लेकर फरियादियों ने फरियाद की. सबसे अलग एक बीए उत्तीर्ण छात्रा अपने सहेली के साथ बरारी मुख्य पार्षद बबीता कश्यप के पास पहुंच कर उसके साथ हुई ठगी के मामले से अवगत कराया. छात्राओं ने मुंहबोल भाई के विरूद्ध नौकरी लगाने के नाम पर डेढ़ लाख से अधिक राशि लेने की शिकायत की. छात्रा ने बताया कि पिछले करीब डेढ़ वर्ष से उसका मुहबोल भाई उससे नाैकरी दिलाने के नाम पर राशि ले रहा है. नौकरी कब लगेगा कहने पर हमेशा आज नहीं कल अभी नहीं बाद में कहकर टाल मटोल कर रहा है. राशि करीब एक लाख सत्तर हजार लेने के बाद अब राशि वापस करने की बात पर उल्टे झल्लाकर फोन कट कर देता है. मुख्य पार्षद ने सम्बंधित व्यक्ति को फोन पर हिदायत दी. राशि एक सप्ताह के अंदर पीड़िता को वापस करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
