फार्मर आईडी बनाने को लेकर आयोजित किया शिविर
फार्मर आईडी बनाने को लेकर आयोजित किया शिविर
कदवा प्रखंड क्षेत्र में 6 से 10 जनवरी तक क्षेत्र के किसानों के लिए फार्मर आईडी बनाने का कार्य किया जा रहा है. जिसके तहत प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत भवन में कैम्प लगाकर फार्मर आईडी बनाने का कार्य किया जा रहा है. जिससे अधिक से अधिक किसानों को इसका लाभ मिल सके. प्रशासन ने अपील की है कि क्षेत्र के किसान आधार कार्ड, मोबाइल नंबर एवं लगान राशिद लेकर शिविर में आकर अपना अपना फार्मर आईडी बनावा लें. फार्मर आईडी बनवाने के बाद पीएम किसम के तहत मिलने वाली राशि सीधे लाभुक के खाते में जायेगा. कृषि विभाग से मिलने वाली सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा.जमाबंदी का शुद्धिकरण भी हो जायेगा. इस योजना के तहत महम्मदपुर पंचायत भवन में कैम्प लगाकर फार्मर आईडी कार्ड बनाया गया. मौके पर अमीन मुकेश श्रीवास्तव,राजस्व कर्मचारी राम उदय कुमार,अखिलेश कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
