भंगहा व शब्दा में प्रशासन गांव की ओर के तहत लगा शिविर

भंगहा व शब्दा में प्रशासन गांव की ओर के तहत लगा शिविर

By RAJKISHOR K | December 24, 2025 7:05 PM

फलका फलका प्रखंड के भंगहा व शब्दा पंचायत भवन में जनकल्याणकारी योजना का लाभ आम जनों में सुलभता से मिले. इसको लेकर सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष शिविर का आयोजन किया गया. बुधवार क़ो भंगहा में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया प्रीति पटेल ने किया. जबकि मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सह भाजपा नेता संजय पटेल, उप मुखिया मिथिलेश कुमार मंडल, पंचायत सचिव रूप प्रकाश रजक, रोजगार सेवक मुर्शीद आलम, राजस्व कर्मचारी अजय मंडल, किसान सलाहकार अशोक रविदास आदि मौजूद थे. शिविर में निर्णय लिया गया कि पंचायत के मुखिया व प्रतिनिधि घर-घर जाकर सभी पात्र लाभुकों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की प्रक्रिया तेज करेंगे. भंगहा शिविर में अलग-अलग विभागों के अलग-अलग स्टॉल लगाये गए थे. शिविर में आवास योजना, पेंशन, राशन कार्ड, आयुष्मान, शौचालय, नल-जल, वृद्धा पेंशन योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए लाभुकों के द्वारा आवेदन दिया गया. शिविर में कई मामलों में ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया गया. शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया प्रीति पटेल ने कहा ने कि सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है. इसके लिए जागरूकता, पारदर्शिता और समयबद्ध निष्पादन पर विशेष जोर दिया जायेगा. मौके पर अभी वार्ड सदस्य व दर्जनों लाभुक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है