हसनगंज किसान भवन में फार्मर रजिस्ट्री व ई-केवाईसी को शिविर लगा
हसनगंज किसान भवन में फार्मर रजिस्ट्री व ई-केवाईसी को शिविर लगा
हसनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन सहित अन्य प्रस्तावित स्थानों पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों के लिए फार्मर रजिस्ट्री एवं ई-केवाईसी को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में विभिन्न पंचायतों के दर्जनों किसानों ने भाग लिया. शिविर के दौरान किसानों का बारी-बारी से ई-केवाईसी एवं फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूरा कराया गया. साथ ही उपस्थित किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी दी. कृषि विभाग के कर्मियों ने बताया कि एग्री स्टैक परियोजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री का कार्य मिशन मोड में किया जा रहा है. जिसके लिए प्रखंड स्तर पर विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं. शिविर में प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनीषा यादव, राजस्व कर्मचारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर मनोरंजन कुमार, किसान सलाहकार भास्कर विश्वास, पूजा कुमारी सहित कई प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
