नगर निगम में तीन अरब, पैसठ करोड़, चालीस लाख का बजट किया गया पारित
नगर निगम में तीन अरब, पैसठ करोड़, चालीस लाख का बजट किया गया पारित
– वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट बोर्ड से अनुमोदन, भेजा गया नगर आवास विभाग पटना कटिहार वित्तीय वर्ष 2025-26 में अनुमानित आय होने वाली तीन अरब, पैसठ करोड़, चालीस लाख, एकान्वे हजार, पैतालीस रूपये का बजट बोर्ड से अनुमाेदन शनिवार को किया गया. अनुमोदन के बाद बजट नगर आवास विभाग पटना को भेजा जायेगा. इसको लेकर शनिवार को नगर निगम के सभागार में एक बैठक हुई. अध्यक्षता नगर निगम के मेयर उषा देवी अग्रवाल ने की. इस दौरान एमएलसी अशोक कुमार अग्रवाल, उपमेयर मंजूर खान, नगर आयुक्त संतोष कुमार, उपनगर आयुक्त आशुतोष आनंद चौधरी, सहायक अभियंता अमर कुमार झा, कनीय अभियंता अजय सिंह, प्रधान सहायक परवेज सलीम, राम कुमार भारती समेत अन्य कमी व पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक के दौरान अलग-अलग मद में खर्च होने वाली राशि, आय होनेवाली राशि पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया. अनुमानित बजट अनुमोदन के बाद कर्मचारियों व पदाधिकारियों के बीच इसे लाभ का बजट बताया गया. मालूम हो कि निगम का पिछला बजट करीब चार अरब का था. जहां निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्ड में विकास कार्य को अंजाम दिया गया था. बैठक के दौरान करीब सभी वार्ड के पार्षदों ने भाग लिया. पार्षद मनीष घोष उर्फ बिट्टू घोष, संजय महतो, नितेश सिंह निक्कू, प्रमोद महतो ने अपने अपने वक्तब्य को रखा. पार्षदों ने पार्षद वार्ड विकास योजना बजट में प्रावधानित कर पारित करने के लिए महापौर, डिप्टी मेयर सहित सभी पार्षदों को बधाई तथा शेष 50 प्रतिशत की राशि को पार्षदों के अनुशंसा,सहमति उपरांत मेयर, डिप्टी मेयर के द्वारा खर्च होना चाहिए. पार्षद के वार्ड में पार्षद के सहमति उपरांत ही कोई कार्य हो यह मांग जायज है. समावेशी विकास को जरूरी बताया. इस अवसर पर नगर निगम के पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
