स्टेशन पर भी सुरक्षा चाक-चौबंद

प्रतिनिधि, कटिहार, आरपीएफ कमांडेट मोहम्मद साकिब के निर्देशानुसार ईद को लेकर रेल क्षेत्र में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. जगह-जगह आरपीएफ पुलिस कर्मी तैनात थे. पुरुष के साथ महिला आरपीएफ पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात दिखे. प्लेटफार्म पर आवागमन करने वाले सभी रेल यात्रियों पर आरपीएफ की कड़ी नजर थी. कटिहार से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 8:05 PM

प्रतिनिधि, कटिहार, आरपीएफ कमांडेट मोहम्मद साकिब के निर्देशानुसार ईद को लेकर रेल क्षेत्र में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. जगह-जगह आरपीएफ पुलिस कर्मी तैनात थे. पुरुष के साथ महिला आरपीएफ पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात दिखे. प्लेटफार्म पर आवागमन करने वाले सभी रेल यात्रियों पर आरपीएफ की कड़ी नजर थी. कटिहार से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों पर भी आरपीएफ सुरक्षा कर्मियों की विशेष नजर थी. वही विशेष चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म पर गंदगी फै लाने वाले 150 रेल यात्रियों को आरपीएफ ने पकड़ा जिससे जुर्माना वसूलने की प्रक्रिया के बाद उन यात्रियों को छोड़ा गया. सनद हो कि आरपीएफ कमांडेट ने पदभार संभालते ही अवैध हॉकर, अवैध पार्किग, प्लेटफार्म पर अनावश्यक घुमने सहित प्लेटफार्म को गंदा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिये. कमांडेट के निर्देश पर अबतक पांच सौ से भी अधिक रेल यात्रियों को प्लेटफार्म गंदा करने पर पकड़ा . वही अवैध भेंडर में दो सौ से भी अधिक वेंडर को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया ताकि रेल यात्री सुरक्षित व सुखद यात्रा का अनुभव उठा सके. वहीं श्री साकिब ने कटिहार प्लेटफार्म पर लगे सीसीटी कैमरा व स्कैनिंग मशीन को भी दुरुस्त कर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया थे.