श्रीगुरुग्रंथ साहिब के अखंड पाठ से 421वां तीन दिवसीय गुरुपर्व आरंभ
श्रीगुरुग्रंथ साहिब के अखंड पाठ से 421वां तीन दिवसीय गुरुपर्व आरंभ
बरारी प्रखंड के एतिहासिक गुरुद्वारा भवानीपुर गुरुबाजार काढागोला साहिब में आदि श्रीगुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज का 421वां प्रथम प्रकाशोत्सव तीन दिवसीय गुरुपर्व शुक्रवार को तीन दिवसीय अखंड पाठ से आरंभ हुआ. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार रंजीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार की संध्या सजे दीवान में बच्चों का गुरुमुखी प्रतियोगिता की गयी. जिसमें बच्चों को पारितोषित दिया. शनिवार को पाठ का मध्य के उपरांत दोपहर दो बजे श्रीगुरु ग्रंथ साहिब व पंजों प्यारो की अगुवाई में नगर कीर्तन शोभायात्रा नगर भ्रमण को निकलेगी. गुरुद्वार साहिब से निकलकर रेफरल अस्पताल चौक, प्रखंड सह अंचल कार्यालय, बरारी थाना होकर बरारी हाट व वापस जयसवाल मोहल्ला, रजक टोला, अवधनगर , चमरा गोदाम, जयजवान चौक, पंजाबी, माड़वाड़ी जयवाल मोहल्ला होते हुए डाक बंगला चौराहा, शहीद भगत सिंह चौक, डाकघर, स्टेशन बाजार, गांधी स्मृति भवन गुरुबाजार होकर गुरुद्वारा साहिब में देर संध्या समापन होगी. नगर कीर्तन में कई प्रकार की झांकी, 18 युवाओं का आगरा से गतका पार्टी जत्था सहित कई विद्वान गुरुपर्व में शरीक होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
