दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने पहुंचे 400 दिव्यांग, मची रही अफरा-तफरी
दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने पहुंचे 400 दिव्यांग, मची रही अफरा-तफरी
कटिहार सरकार ने पेंशन योजना में बढ़ोतरी करने के बाद दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए बुधवार को सदर अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गयी. सुबह से ही दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए दिव्यांग व उनके परिजन सदर अस्पताल में पहुंचे हुए थे. जहां प्रमाण पत्र बनाने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बता दें कि सदर अस्पताल में बुधवार को दिव्यांग प्रमाणिकता को लेकर मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाता है. जिसको लेकर मेडिकल कैंप में जांच करने को लेकर बड़ी संख्या में दिव्यांग सदर अस्पताल पहुंच गये. जिससे जांच करने वाले चिकित्सकों को परेशानी हुई ही बल्कि पूरे जिले से आने वाले दिव्यांगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बुधवार को लगभग 400 से ऊपर दिव्यांग अपनी जांच प्रमाण पत्र बनाने के लिए सदर अस्पताल पहुंच गए थे. हर तरफ दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने को लेकर ही लोगों की भारी भीड़ रही. विभाग कर्मियों की माने तो जिला के प्रखंड स्तर में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने को लेकर मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाता है. लेकिन लगाए गए कैंप में ज्यादातर लोग नहीं पहुंचते हैं. क्योंकि स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों के द्वारा इनका प्रचार प्रसार नहीं किया जाता है. दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए दिव्यांगजन सीधे सदर अस्पताल पहुंच जाते हैं. गौरतलब हो की दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए विभाग द्वारा दिव्यांगता जांच को लेकर प्रखंड स्तर में कैंप का आयोजन करते हैं. लेकिन सही तरीके से प्रचार प्रसार नहीं होने के कारण इसका लाभ दिव्यांगों को नहीं मिल पाता है. इसमें जनप्रतिनिधि से लेकर विभाग की कमी से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
