32 गर्भवती महिलाओं की हुई प्रसव पूर्व जांच

32 गर्भवती महिलाओं की हुई प्रसव पूर्व जांच

By RAJKISHOR K | January 9, 2026 7:14 PM

कटिहार जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनसाही में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रसव पूर्व 32 गर्भवती महिलाओं की जांच हुई. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रेमराज ने परिक्षेत्र से आशा के द्वारा लायी गई गर्भवती महिलाओं की जांच की. उचित दिशा निर्देश दिया. इससे पूर्व एएनएम के द्वारा रजिस्ट्रेशन, वजन, लंबाई, बीपी आदि की जांच की गयी. इनके उपरांत सभी महिलाओं को पौष्टिक आहार में फल के साथ सभी तरह की दवाइयां उपलब्ध कराया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनसाही के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अनवर आलम ने बताया कि प्रसव पूर्व 32 गर्भवती महिलाओं की जांच हुई. इस अवसर पर क्लर्क पुष्कर राज, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अनवर आलम, परिवार कल्याण कार्यकर्ता सुधीर कुमार, लैब के राजीव रमण, बीसीएम कल्पना कुमारी, बीएमसी मधु कुमारी, गौतम कुमार, शहाबुद्दीन, पवन कुमार, कमल किशोर झा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है