उत्पाद विभाग व आरपीएफ की कार्रवाई में 21 लीटर शराब बरामद, कई गिरफ्तार

उत्पाद विभाग व आरपीएफ की कार्रवाई में 21 लीटर शराब बरामद, कई गिरफ्तार

By RAJKISHOR K | August 22, 2025 7:06 PM

कटिहार रेलवे सुरक्षा बल व मद्य निषेध टीम ने गुरुवार को छापेमारी कर एक शराब तस्कर को 21.375 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. उत्पाद अधीक्षक सुभाष सिंह के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने कटिहार रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान शराब तस्कर मनोज कुमार रविदास उर्फ दारोगा पिता स्व रमाशंकर रविदास, बघवा बाड़ी थाना नगर को 21.375 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गये तस्कर के विरुद्ध कांड दर्ज कर उत्पाद विभाग अग्रतर कारवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है