कटिहार : कन्हैया की गाड़ी पर तीसरे दिन भी हमला, जूते फेंके

कटिहार : नागरिकता कानून, एनआरसी व एनआरपी के खिलाफ जन गण मन यात्रा से वापस लौटते समय जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष व सीपीआइ नेता कन्हैया कुमार पर शहर के शहीद चौक पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. जूता-चप्पल फेंका व पोस्टर लहराकर विरोध प्रकट किया. इस दौरान कुछ देर के लिए वहां […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 8, 2020 7:56 AM
कटिहार : नागरिकता कानून, एनआरसी व एनआरपी के खिलाफ जन गण मन यात्रा से वापस लौटते समय जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष व सीपीआइ नेता कन्हैया कुमार पर शहर के शहीद चौक पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया.
जूता-चप्पल फेंका व पोस्टर लहराकर विरोध प्रकट किया. इस दौरान कुछ देर के लिए वहां अफरा-तफरी मच गयी. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहने के कारण बात बिगड़ने से पहले ही पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को हटा दिया. शहर के राजेंद्र स्टेडियम में आम सभा को संबोधित करते हुए कन्हैया ने प्रधानमंत्री मोदी व गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. कहा कि देश में नागरिकता कानून की जरूरत ही नहीं थी. यह बांटने वाला कानून है.

Next Article

Exit mobile version