पॉलिथीन फैक्ट्री में बिजली चोरी से 13.30 लाख राजस्व का नुकसान

पॉलिथीन फैक्ट्री में बिजली चोरी से 13.30 लाख राजस्व का नुकसान

By RAJKISHOR K | May 14, 2025 7:15 PM

– विद्युत विभाग ने आरोपित पर दर्ज कराया मामला कोढ़ा विद्युत विभाग की एसटीएफ टीम ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पोठिया थाना क्षेत्र के खोटा डूमर गांव में चल रहे एक पॉलिथीन फैक्ट्री में बिजली चोरी का खुलासा किया है. छापेमारी में बिजली विभाग को करीब 13.30 लाख रुपये की राजस्व क्षति का अनुमान है. छापेमारी का नेतृत्व विद्युत अधीक्षण अभियंता चन्द्रशेखर कुमार कर रहे थे. उनके साथ एसटीएफ पूर्णिया तथा स्थानीय विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, समेली की टीम मौजूद थी. कार्रवाई सुबह लगभग 6:10 बजे शुरू की गयी. जब टीम ने अरविन्द कुमार यादव, पिता स्व पृथी यादव, निवासी खोटा डूमर, वार्ड-10, पंचायत मलहरिया, पोठिया परिसर की जांच की. जांच के दौरान पाया अरविन्द कुमार यादव द्वारा अपनी पत्नी मुन्नी देवी के नाम पंजीकृत विद्युत कनेक्शन उपभोक्ता संख्या 401586040, स्वीकृत भार 40 किलोवाट पर कृष्णा प्लास्टिक उद्योग नामक पॉलिथीन फैक्ट्री चलाई जा रही थी. इस फैक्ट्री में ट्रांसफॉर्मर के एलटी बुश से सीधे टोका लगाकर मीटर को बायपास करते हुए अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा था. छापेमारी दल ने मौके से एलटीसीटी मीटर को जब्त कर लिया है. हालांकि आरोपित ने टोका में लगे तार को जब्त करने से रोकने की कोशिश की. विभाग का आकलन है कि इस अवैध कनेक्शन के माध्यम से लगभग 16.22 किलोवाट बिजली का अनधिकृत उपभोग किया. जिससे नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 13,17,717 की राजस्व हानि हुई है. इसके अतिरिक्त उपभोक्ता पर 12,261 का पूर्व बकाया भी है. विद्युत विभाग की ओर से आरोपित अरविन्द कुमार यादव के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाना पोठिया में लिखित आवेदन दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है