बिहार के कटिहार में बड़ा हादसा : मिट्टी में दबने से तीन बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

कटिहार : बिहार के कटिहार में बलरामपुर प्रखंड क्षेत्र के सीहागांव पंचायत अंतर्गत चीलाहपाडा गांव में मिट्टी का धंसान गिरने से तीन बालकों की दबने से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की खबर फैैैैलते ही लोगों की हुजूम उमड़ पड़ी. मौके पर अफरा तफरी व चीख पुकार मचा गयी. प्राप्त जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 17, 2019 8:47 PM

कटिहार : बिहार के कटिहार में बलरामपुर प्रखंड क्षेत्र के सीहागांव पंचायत अंतर्गत चीलाहपाडा गांव में मिट्टी का धंसान गिरने से तीन बालकों की दबने से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की खबर फैैैैलते ही लोगों की हुजूम उमड़ पड़ी. मौके पर अफरा तफरी व चीख पुकार मचा गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 दिन पहले सड़क निर्माण के लिए जेसीपी से मिट्टी काटने से बड़ी खायी हो गया था. वहां से लोगों के आने जाने का रास्ता भी था. घटना केपूर्व मो मोहसीन 13 वर्ष, राजा 11 वर्ष, मो माहीर 9 वर्ष खेलते खेलते वहां पहुंचे ही थे की मिट्टी का धसान गिर जाने पर तीनों बालक इस के चपेट में आ गया. जब तक लोग वहां जमा होते और मिट्टी हटा कर अलग करते तब तक तीनों बच्चों की मौत हो गयी.

घटनाकी सूचनामिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. एक साथ तीन की मौत होने पर गांव में हाहाकार मच गया. मृतक बच्चों की मां व अन्य परिजनों का रो-रोकर बेसुद हो रहा था. वहीं घटना की सूचना पाकर बलरामपुर थाना अध्यक्ष अंजय अमन घटना स्थल पहुंच कर स्थिति से अवगत होकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास में जुटे रहे. इस तरह की घटना पर ग्रामीण आक्रोशित है. समाजसेवी मेहर एकबाल ने कहा की इस तरह की घटना से लोग आक्रोशित है. सड़क निर्माण करा रहे कंपनी एंव जेसीपी से मिट्टी काटने में लापरवाही के कारण इस तरह की घटना हुई.

वहीं, रामपुर हरदार के मुखिया प्रतिनिधि मो खुशदील ने मृतक के आश्रित को आपदा फंड से चार लाख की सहायता राशि देने की मांग की है. बीजोल मुखिया नकूल कुमार यादव ने कहा की अवेध मिट्टी खनन के कारण इस तरह का हादशा हुआ. सड़क निर्माण करा रहे कंपनी द्वारा मनमानी तरीके से मिट्टी काटा जाता है. इस तरह के अवैध तरीके से मिट्टी खनन पर रोक लगाने की मांग की है.

एक साथ तीन बच्चों की मौत से पूरा गांव सदमे में
मिट्टी में दब कर एक साथ गुरुवार की शाम तीन बच्चों की मौत से पूरे गांव में मातमी छाया हुआ है. मृतक बच्चों के घर चीखपुकार से लोगों का दिल दहला कर रख दिया है. गांव के लोगों में सड़क निर्माण को लेकर ठेकेदार द्वारा अवैध ढंग से मिट्टी काटने की वजह से इतनी बड़ी घटना बताया जा रहा है. लोगों ने ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा है कि प्रशासन की लापरवाही भी है. घटना के बाद मृत बालकों सहित कई घरों में चूल्हा नहीं जला. पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version