रोशन के महानंदा चेक पोस्ट पर पिकअप से 1206 लीटर शराब किया गया जब्त, एसपी

रोशन के महानंदा चेक पोस्ट पर पिकअप से 1206 लीटर शराब किया गया जब्त, एसपी

By RAJKISHOR K | August 25, 2025 7:54 PM

प्राणपुर रोशना थाना क्षेत्र के महानंदा मद्य निषेध चेक पोस्ट के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर गुप्त सूचना के आधार पर रोशना पुलिस ने विदेशी शराब के साथ पिकअप वैन जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. एसपी शिखर चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि महानंदा चेक पोस्ट के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर गुप्त सूचना के आधार पर एक पिकअप से 1206 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. साथ ही पिकअप चालक को गिरफ्तार किया गया है. पिकअप चालक से पूछताछ के दौरान अपना नाम अरुण विश्वास पिता यादव विश्वास, विवेकानंद कॉलोनी थाना नगर जिला कटिहार बताया है. एसपी शिखर चौधरी ने बताया कि थानाध्यक्ष मासूम कुमारी को गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल की ओर से पिकअप में शराब की बड़ी खेप रोशना थाना के महानन्दा चेक पोस्ट के रास्ते कटिहार कि ओर जा रही है. रोशना पुलिस टीम गठित कर मद्य निषेध चेक पोस्ट के समीप वाहन चेकिंग करना शुरू कर दिया गया. जिसमें एक पिकअप से बारह सौ छह लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है. पिकअप चालक को गिरफ्तार करते हुए शराब लेकर जा रहे पिकअप वैन को भी जब्त किया गया है. पिकअप चालक के विरुद्ध मद्य निषेध अभियान के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. एसपी ने बताया कि इस अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी शराब को लेकर मामला दर्ज है. बताया गया कि जिले में 26 चेक पोस्ट बनाये गए है. सभी चेक पोस्ट पर लगातार वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया गया है. एसपी ने जानकारी देते हुए कहा गया कि कटिहार जिला में पिछले छह महीने में कुल 24 हजार लीटर शराब जब्त किया गया है. जिसमें 14 हजार लीटर विदेशी व दस हजार देशी शराब जब्त किए गए थे. जिले में एक हजार 80 कांड शराब के विरुद्ध दर्ज किया गया है. 1970 अभियुक्तों को जेल भेजा गया है. करीब 200 बाइक व 80 चार पहिया वाहन को भी जब्त किया गया है. एसपी ने बताया कि किसी भी हाल में शराब तस्कर बक्शे नही जायेंगे. एसपी कटिहार के द्वारा महानन्दा चेक पोस्ट और बिहार बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र का दौरा कर निरीक्षण किया गया. जिसमें आने वाली विधानसभा चुनाव कि तैयारी पर रोशना थाना अध्यक्ष मासूम कुमारी को सख्त निर्देश देते हुए सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस गश्ती तेज करने के लिए सख्त निर्देश दिया गया. मौके पर रोशना थाना के पुलिस अवर निरीक्षक, प्रियंका कुमारी, गोपाल राम, अमरेश कुमार, राममोहन सिंह, सूर्यकांत कुमार के साथ दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है