Chandra Grahan-Kartik Purnima: सिर पर सामान-हथेली पर जान, ‘आस्था की पहचान…गंगा स्नान’, देखें PHOTOS

Chandra Grahan 2022: Kartik Purnima Snan 2022: कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है. इस दिन गंगा नदी में स्नान करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. गंगा स्नान का मुहूर्त आज शाम 4 बजकर 31 मिनट तक रहेगा.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 8, 2022 4:07 PM

Kartik Purnima Snan: कार्तिक पूर्णिमा के दिन आज चंद्रग्रहण भी लगने जा रहा है. चंद्रग्रहण को बेहद अशुभ घटना माना जाता है. इस दौरान पूजा-पाठ व मांगलिक कार्यों की मनाही होती है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है.

Chandra grahan-kartik purnima: सिर पर सामान-हथेली पर जान, 'आस्था की पहचान... गंगा स्नान', देखें photos 9

आज के दिन गंगा स्नान के साथ दान पुण्य का कार्य भी महत्वपूर्ण है. इस पावन मौके का लाभ लेने के लिए राजधानी पटना में हजारों की संख्या में लोगों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगायी.

Chandra grahan-kartik purnima: सिर पर सामान-हथेली पर जान, 'आस्था की पहचान... गंगा स्नान', देखें photos 10

गया, नावादा, शेखपुरा, जहनाबाद आदि जिले से हजारों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं गंगा स्नान के लिए देर शाम सोमवार को ही पटना पहुंच चुकी थी.

Chandra grahan-kartik purnima: सिर पर सामान-हथेली पर जान, 'आस्था की पहचान... गंगा स्नान', देखें photos 11

पटना में गंगा स्नान करने आए लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई घाटों को तैयार किया गया था. इन घाटों पर एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया था.

Chandra grahan-kartik purnima: सिर पर सामान-हथेली पर जान, 'आस्था की पहचान... गंगा स्नान', देखें photos 12

गुलाबी ठंड के बीच अहले सुबह ही लोगों ने गंगा की शीतल जलधारा में डुबकी लगायी. गंगा स्नान के बाद लोग भगवान के नाम का जाप भी करते नजर आए.

Chandra grahan-kartik purnima: सिर पर सामान-हथेली पर जान, 'आस्था की पहचान... गंगा स्नान', देखें photos 13

कहा जाता है कि आस्था के आगे सबकुछ छोटा पड़ जाता है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन भी कुछ ऐसा ही प्रतित हुआ. गंगा स्नान करने वाले भक्त कच्ची पगडंडियों के आगे भी हार नहीं मानें.

Chandra grahan-kartik purnima: सिर पर सामान-हथेली पर जान, 'आस्था की पहचान... गंगा स्नान', देखें photos 14

चंद्रग्रहण के चलते सूतक काल लग चुका है. इस वजह से गंगा स्नान के बाद लोगों ने नदी के किनारे ही अपने आराध्य देव की पूजा की.

Chandra grahan-kartik purnima: सिर पर सामान-हथेली पर जान, 'आस्था की पहचान... गंगा स्नान', देखें photos 15

गंगा स्नान के बाद अन्य जिले से आयी महिलाएं अपने-अपने गंतव्य स्थल तक जाने के लिए आतुर नजर आयी. पटना जंक्शन के पास हजारों महिलाओं की भीड़ नजर आयी.

Chandra grahan-kartik purnima: सिर पर सामान-हथेली पर जान, 'आस्था की पहचान... गंगा स्नान', देखें photos 16

भीड़ को नियंत्रित और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए राजधानी के विभिन्न संवेदनशील जगहों पर पुलिस की स्पेशल ड्यूटी लगायी थी. इस मौके पर पुलिस कर्मी मुस्तैद नजर आए.

Next Article

Exit mobile version