Bihar Weather: बिहार में पछुआ हवा ने बढ़ाई कनकनी, 11 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

Bihar Weather: मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को दक्षिण बिहार के अधिकतर हिस्सों में दिन में धूप निकलने के साथ पछुआ का प्रवाह जारी रहेगा.

By Prashant Tiwari | January 30, 2025 4:30 AM

Bihar Weather: बिहार में पछुआ हवाओं के कारण ठंड से राहत नहीं मिल रही है. हालांकि दिन में धूप निकलने से लोगों को इससे थोड़ी राहत जरूर मिली है. मौसम विभाग की मानें तो आज गुरुवार (30 जनवरी) को भी प्रदेश में पछुआ हवा के चलते ठंड का असर अधिक रहेगा. पछुआ हवा के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. वैसे अगले दो दिनों में बिहार में एक बार फिर बड़ा मौसम परिवर्तन होने की संभावना है.

पश्चिमी विक्षोभ करेगा परेशान

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को दक्षिण बिहार के अधिकतर हिस्सों में दिन में धूप निकलने के साथ पछुआ का प्रवाह जारी रहेगा. बांका, जमुई, औरंगाबाद, डेहरी, पूसा, जीरादेई, मोतिहारी का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस के नीचे रहने की उम्मीद है. उत्तर बिहार के पूर्णिया समेत कई जिलों में अति घना कोहरा व तराई वाले इलाकों में घना कोहरा का प्रभाव बना रहेगा. इस दौरान प्रदेश के अधिसंख्य भागों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. विभाग के अनुसार, इस हफ्ते दो पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय के क्षेत्रों को प्रभावित कर सकते हैं. पहला पश्चिमी विक्षोभ आज सक्रिय हो सकता है, जबकि दूसरा 1 फरवरी से प्रभावी होगा.

इन 11 जिलों में आज घने कोहरे का अलर्ट

सर्द पछुआ हवा के कारण सुबह-शाम ठंड का प्रभाव बना रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार बुधवार को 11 जिलों के पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, मधुबनी, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज जिले में घना कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. पटना समेत अन्य भागों में हल्का कोहरा छाया रहेगा. 

12 जिलों में यलो अलर्ट, 26 जिलों में रहेगा साफ मौसम

वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, 26 जिलों में मौसम साफ रहेगा और दिनभर धूप निकलेगी. अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. 

इसे भी पढ़ें: Mahakumbh: भगदड़ के बाद संगम घाट पर अपनों को ढूंढ़ती रही आंखें, लौटने के लिए स्टेशनों पर जुटी भीड़