बाइक से गिरकर युवक घायल, ट्राॅमा सेंटर रेफर

अधौरा के थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहरा मोड़ के पास हादसा

By VIKASH KUMAR | September 10, 2025 3:28 PM

अधौरा.

थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहरा मोड़ के पास बाइक से गिरकर एक युवक घायल हो गया. घायल युवक थाना क्षेत्र के सड़की गांव निवासी सबीर राम का 30 वर्षीय पुत्र लछुमन राम है. मिली जानकारी के अनुसार, लछुमन राम अपने गांव सड़की से अधौरा जा रहा था. तभी अधौरा जाने के क्रम में लोहरा मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. इसमें बुरी तरह घायल हो गया. राहगीरों ने देखा, तो युवक को घायल अवस्था में इलाज के लिए अधौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. डॉ पियूष कुमार ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद स्थिति गंभीर देख भभुआ सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. इधर, भभुआ सदर अस्पताल से भी स्थिति नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है