हिमाचल में व्यास नदी में पोकलेन सहित मोहनिया का युवक बहा, लापता
फुफेरी बहन की शादी में आने वाला था युवक, परिजन कर रहे थे इंतजार
फुफेरी बहन की शादी में आने वाला था युवक, परिजन कर रहे थे इंतजार मोहनिया के वार्ड सात का निवासी है तनवीर आलम, घर में मचा कोहराम घटना के बाद से कंपनी और स्थानीय प्रशासन की ओर से लगातार चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन मोहनिया शहर. स्थानीय नगर के वार्ड नंबर सात निवासी मोहम्मद गुलाम गौस के 21 वर्षीय पुत्र तनवीर आलम का हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में पोकलेन मशीन ऑपरेट करने के दौरान नदी में बह कर लापता होने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और घर में मातम छाया है. परिजनों के अनुसार, तनवीर मंडी शहर स्थित व्यास नदी पर निर्माणाधीन पुल के पाइलिंग कार्य में मशीन ऑपरेटर के रूप में ड्यूटी कर रहा था. उसी दौरान पंडू डैम से रात में पानी छोड़ा जाना था, जिसकी जानकारी डैम प्रशासन ने पहले ही गावर कंपनी को दे दी थी. लेकिन, कंपनी प्रबंधन ने यह महत्वपूर्ण सूचना अपने कर्मचारियों तक नहीं पहुंचायी. रात में अचानक पानी छोड़ा जाने से नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया और तेज धारा में तनवीर की पोकलेन मशीन असंतुलित होकर नदी में गिर गयी और वह मशीन के साथ ही बह गया. घटनास्थल पर मौजूद अन्य कर्मचारी किसी तरह किनारे पहुंचकर बच गये, पर तनवीर का तब से कोई पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद से कंपनी और स्थानीय प्रशासन की ओर से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. नदी की गहराई और तेज बहाव के कारण खोज कार्य में कठिनाई बढ़ती जा रही है. परिवार के अनुसार, तनवीर का मोबाइल भी दुर्घटना के पहले से ही स्विच ऑफ आ रहा है और उसका लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रहा है. इधर, तनवीर के लापता होने की खबर ही मोहनिया में उसके घर पर मिली लोगों की भीड़ जुट गयी. मां-बाप और छोटा भाई बदहवास हालत में हैंं, जबकि परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हैं. परिवार इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे कि जिस बेटे के स्वागत की तैयारी की जा रही थी, उसी की अब नदी में तलाश की जा रही है. 22 नवंबर को वह अपनी फुफेरी बहन की शादी में घर आने वाला था, जिसका परिजन इंतजार कर रहे थे. इधर, इस मामले में मोहनिया थाना के सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार निर्झर ने बताया कि परिजनों की ओर से अब तक कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन दिये जाने पर स्थानीय स्तर से पूरी सहायता की जायेगी और आवश्यक पत्राचार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
