मइदाड़कला बेलांव महाविद्यालय में कराया गया योगाभ्यास
200 छात्र-छात्राओं को योग व संतुलित आहार का महत्व बताया, बच्चों ने ली संकल्प : प्लास्टिक पैक खाद्य पदार्थ नहीं करेंगे इस्तेमाल
रामपुर.
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा परशुराम सिंह महाविद्यालय, मइदाड़कला बेलांव में बुधवार को दक्षिण बिहार पतंजलि योग समिति के राज्य सह प्रभारी अवध नारायण चौबे के मार्गदर्शन में योग शिक्षा एवं योगाभ्यास कराया गया. महाविद्यालय के लगभग 200 छात्रों एवं विद्यालय के बच्चों को योग के महत्व की विस्तृत जानकारी दी गयी. श्री चौबे ने बच्चों को उचित आहार, उत्तम स्वास्थ्य के गुण और संतुलित खान-पान की आदत अपनाने की सलाह दी. उन्होंने हाइट बढ़ाने के लिए वृक्षासन, ताड़ासन, त्रिकोणासन, अनुलोम-विलोम, भस्त्रिका व ओम उच्चारण जैसे आसनों का अभ्यास कराया. साथ ही बच्चों को जंक फूड से बचने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि बदलते माहौल में देखा जा रहा है कि कई अभिभावक बच्चों को लंच में प्लास्टिक पैक खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय कृष्ण और योगाचार्य श्री चौबे ने बच्चों को शपथ दिलायी कि वे किसी भी कीमत पर प्लास्टिक पैक भोज्य पदार्थ का उपयोग नहीं करेंगे. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के कल्याण के लिए शुभकामनाएं दी गईं. मौके पर महाविद्यालय परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
