गलत दिशा से आवागमन होने से हादसे की आशंका, प्रशासन उदासीन

प्रखंड मुख्यालय के फोरलेन सड़क पर गलत दिशा से वाहनों का परिचालन बिना रोक-टोक हो रहा है.

By VIKASH KUMAR | December 12, 2025 3:47 PM

कुदरा. प्रखंड मुख्यालय के फोरलेन सड़क पर गलत दिशा से वाहनों का परिचालन बिना रोक-टोक हो रहा है. इसके चलते सड़क पर दुर्घटना बढ़ती जा रही है. लेकिन प्रशासन इसके प्रति उदासीन है. दुर्घटना के कारण एनएचएआइ फोरलेन सड़क पर स्थित दो क्राॅसिंग को बंद कर दिया है. इसके चलते फोरलेन पार करने के लिए वाहनों को लगभग दो किलोमीटर की दूरी तय कर बीज निगम के पास स्थित क्रॉसिंग से गुजरना पड़ता है. अधिक दूरी के कारण वाहन फोरलेन सड़क पर गलत दिशा से जाते हैं. इसके चलते सड़क पर दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं. प्रत्येक दिन कहीं न कहीं दुर्घटना होती रही है. मालूम हो कि फोरलेन पर कुदरा-भभुआ की तरफ से सासाराम की तरफ जाने वाले छोटा या बड़ा वाहन हमेशा गलत दिशा से ही सकरी गांव के पास स्थित क्रॉसिंग से लेन बदलते हैं. इसके चलते सासाराम की तरफ से आने वाले वाहनों से टक्कर हो जाती है. गलत दिशा से फोरलेन सड़क पर वाहनों के परिचालन से हुई दुर्घटना में कई लोगों की जान चली गयी है. जबकि दर्जनों लोग घायल हो गये हैं. आलम यह है कि उक्त सड़क पर सड़क दुर्घटना होती रहती है. इससे घटना की सूचना पर फोरलेन सड़क पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग जाती व सड़क जाम हो जाता है. वहीं, कुछ देर के लिए एक लेन पर वाहनों का परिचालन भी रुक जाता है. इससे मालवाहन सहित यात्री वाहनों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. इस संबंध में पूछे जाने पर डीटीओ ने बताया कि गलत दिशा से आने-जाने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर जब्त कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है