धान की कटाई कर रहे हार्वेस्टर की चपेट में आया मजदूर, हालत गंभीर
KAIMUR NEWS.बेलांव थाना क्षेत्र के बड़का गांव के बधार में धान की कटाई करने के दौरान एक मजदूर हार्वेस्टर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे लहूलुहान हालत में सदर अस्पताल भभुआ लाया गया. जहां भर्ती कर उसका इलाज किया गया.
प्रतिनिधि, भभुआ सदर. बेलांव थाना क्षेत्र के बड़का गांव के बधार में धान की कटाई करने के दौरान एक मजदूर हार्वेस्टर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे लहूलुहान हालत में सदर अस्पताल भभुआ लाया गया. जहां भर्ती कर उसका इलाज किया गया. जानकारी के अनुसार घायल उत्तर प्रदेश के बुपाया थाना क्षेत्र के चौडेरा गांव निवासी राम अवतार कुमार के 26 वर्षीय पुत्र सौरव कुमार है. उसके गांव के पड़ोस के उमसड़ा गांव निवासी वीरपाल ने बताया कि वे लोग करीब 15 दिन से बेलांव थाना क्षेत्र के सोनू सिंह के हार्वेस्टर पर मजदूरी का काम कर रहे थे. गुरुवार की सुबह बेलांव थाना क्षेत्र के बड़का गांव के सिवान में हार्वेस्टर से धान की कटाई कर की जा रही थी, इस दौरान सौरव कुमार हार्वेस्टर पर चढ़ने लगा, तो उसका पैर फिसल गया और वह हार्वेस्टर की चपेट में आ गया, जिससे उसके दोनों पैर कई जगह पर कट गये. हार्वेस्टर मलिक तत्काल सहयोगियों के साथ उसे आनन-फानन में अपने निजी वाहन से सदर अस्पताल भभुआ लेकर पहुंचे, जहां इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
