दामाद के साथ जा रही महिला सड़क हादसे में घायल

मंगलवार को बाइक पर अपने दामाद के साथ जा रही महिला सड़क हादसे में घायल हो गयी

By VIKASH KUMAR | December 16, 2025 4:56 PM

भभुआ सदर. मंगलवार को बाइक पर अपने दामाद के साथ जा रही महिला सड़क हादसे में घायल हो गयी. घायल महिला रोहतास जिला, करगहर थाना क्षेत्र के समहुता गांव निवासी सुदामा यादव की पत्नी निर्मला देवी बतायी जाती है. सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गयी. यह घटना मोहनिया थाना क्षेत्र के मुंडेश्वरी गेट के पास की बतायी जाती है. बताया गया कि निर्मला देवी अपने मायके मोहनिया थाना क्षेत्र के कुरा गांव से दामाद अंकुश यादव के साथ बाइक पर सवार होकर समहुता गांव जा रही थी, इसी दौरान मुंडेश्वरी गेट के पास बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मोहनिया लाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने उनकी गंभीर हालत देख सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया. फिलहाल सदर अस्पताल में घायल महिला का इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है