पैक्स समितियां मांग पूरा नहीं होने पर धान अधिप्राप्ति का करेंगी बहिष्कार
पैक्स एसोसिएशन की बैठक में लिया गया निर्णय
पैक्स एसोसिएशन की बैठक में लिया गया निर्णय भभुआ ग्रामीण. सोमवार को जिला सहकारिता कार्यालय के कैंपस में पैक्स एसोसिएशन कैमूर की एक विशेष बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह ने की. बैठक में सभी पैक्स अध्यक्षों व व्यापार मंडल अध्यक्षों द्वारा चर्चा की गयी कि सरकार द्वारा अधिकतर समितियों का सूद व चावल का बिल नहीं आने से जिले की 91 समितियां डिफॉल्टर हो गयी है. एसएफसी द्वारा चावल व बोरा व समिति का कमीशन कुछ भी भुगतान नहीं किया गया है. अनेकों समितियां द्वारा ससमय चावल आपूर्ति करने के बाद भी एसएफसी द्वारा चावल का भुगतान नहीं किया गया, जिसको लेकर पैक्सों में काफी रोष है. इसको लेकर पैक्स समितियों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि जब तक सरकार हम लोग की समस्याओं का समाधान नहीं करेगी, तब तक हम लोग धान खरीद का बहिष्कार करेंगे. वहीं, पैक्स संगठन के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह ने कहा कि पैक्स के सारे नियम आजादी के बाद जो बनाये गये थे, वही हैं. 75 वर्षों के बाद परिस्थितियां काफी बदल गयी है, इसके बाद भी उसी पुराने नियम पर विभाग काम कर रहा है. हमारी मांग है कि सरकार इसमें संशोधन करे और पैक्सों के हितों की रक्षा करें, नहीं तो पैक्स समितियां सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी. बैठक में उपस्थित सभी पैक्स अध्यक्षों व व्यापार मंडल अध्यक्षों ने इस पर सहमति जतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
