भदौला में गेहूं मिनी किट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ

भदौला फेड फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में गेहूं मिनी किट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.

By VIKASH KUMAR | December 8, 2025 4:35 PM

पुसौली. कुदरा प्रखंड के पुसौली बाजार में सोमवार को भदौला फेड फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में गेहूं मिनी किट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का संचालन एफपीओ के चेयरमैन संतोष पांडेय के मार्गदर्शन में किया गया. यह कार्यक्रम बिहार बीज प्रणाली परिवर्तन परियोजना का हिस्सा है,जिसका मकसद पारंपरिक बीजों की जगह वैज्ञानिक रूप से विकसित उच्च उत्पादकता वाले, रोग-प्रतिरोधी और जलवायु-संवेदनशील उन्नत बीजों को अपनाना है, ताकि किसानों की फसल उत्पादन क्षमता बढ़े और उनकी आय दोगुनी हो सके. कार्यक्रम में प्रगतिशील किसान अमित कुमार सिंह, गौरव सिंह, कंपनी के अधिकारी असीम रतन, एफपीओ निदेशक नंद कुमार सिंह तथा सीइओ तेज प्रताप पांडेय सहित कई कृषि विशेषज्ञों ने भाग लिया. सभी ने किसानों को गेहूं की उन्नत खेती तकनीक, आधुनिक कृषि पद्धतियों तथा बेहतर बीज प्रबंधन पर मार्गदर्शन दिया. कंपनी के अधिकारी राजीव शरण ने बिहार की बीज प्रणाली के आधुनिकीकरण को कंपनी की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि इस परियोजना के अंतर्गत धान, गेहूं, दलहन और तिलहन जैसी फसलों के लिए उन्नत बीजों का व्यापक प्रसार किया जायेगा. उन्होंने जोर दिया कि गुणवत्तापूर्ण, अधिक उत्पादन क्षमता वाले बीजों को अपनाने से किसान सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे. कार्यक्रम के दौरान कृषि विशेषज्ञों ने यह भी बताया कि उन्नत बीजों के समय पर उत्पादन व उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कृषि संस्थानों के साथ मिलकर एक मजबूत बीज आपूर्ति तंत्र विकसित किया जा रहा है. यह पहल किसानों के लिए सतत कृषि विकास, उत्पादन वृद्धि और आजीविका सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है