रामलीला मैदान में महीनों से नल जल योजना बंद, पेयजल संकट

बार-बार कहने के बाद भी नहीं हुई मरम्मत, ग्रामीण में आक्रोश

By VIKASH KUMAR | December 7, 2025 3:42 PM

# बार-बार कहने के बाद भी नहीं हुई मरम्मत, ग्रामीण में आक्रोश कुदरा. नगर पंचायत स्थित रामलीला मैदान में नल जल योजना महीनों से बंद है. इससे स्थानीय लोगों को पेयजल के लिए परेशानी उठानी पड़ती है. संबंधित पदाधिकारी से बार-बार कहने के बाद भी नलजल योजना को चालू नहीं किया जा रहा है. इससे ग्रामीणों में विभाग के खिलाफ आक्रोश है. ग्रामीण बताते हैं कि नल जल योजना के लगे वर्षों बीत गया, लेकिन अब तक अधिकांश ग्रामीणों के घरों तक नल जल योजना का पानी नसीब नहीं हुआ. महेंद्र पासवान का कहना है कि उनके घर तक अभी तक नलजल योजना का पानी नहीं पहुंचा है. कुछ जगहों पर नलजल योजना का पाइप नहीं पहुंचा, तो कुछ जगहों पाइप फटा होने के कारण पानी का सप्लाइ अवरुद्ध है. उक्त समस्या को लेकर अनेकों बार संबंधित पदाधिकारी से गुहार लगायी गयी, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं किया गया. ग्रामीणों का कहना है कि जब नल जल योजना लगायी गयी थी. कुछ समय के लिए नजदीकी घरों में पेयजल की आपूर्ति की गयी, लेकिन अभी उक्त नलजल योजना से पेयजल की आपूर्ति पूरी तरह ठप है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि नलजल योजना के लगने से अधिकांश लोग चापाकल नहीं लगवाये कि उन्हें नलजल योजना से शुद्ध पीने का पानी मिलेगा. अब जब नलजल योजना बंद है, तो ग्रामीणों को पेयजल के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है. इधर, नल जल योजना बंद होने से दूसरे घरों से पानी लाकर अपनी जरूरतें पूरी करने में लगे हैं. इधर, मुहल्ले में सरकारी चापाकल नहीं है. चापाकल लगवाने में अधिक रुपये खर्च होने के चलते अधिकांश लोग चापाकल नहीं लगवाये हैं. उनको लगता है कि बंद पेयजल योजना से जल्द पानी मिलना शुरू हो जायेगा. लेकिन नलजल योजना लगने के कुछ ही दिन बाद ही बंद है. ग्रामीणों का कहना है कि वे लोग कई बार इस संबंध में संबंधित पदाधिकारी से मिल चुके हैं. अधिकारियों ने जल्द नलजल योजना चालू कराने का तो आश्वासन दिया. लेकिन उक्त योजना आज तक बंद है, जिससे ग्रामीणों में विभाग के प्रति नाराजगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है