मांगों को लेेकर काली पट्टी बांध कार्यपालक सहायकों ने किया कार्य

स्थायीकरण और राज्यकर्मी का दर्जा देने की उठायी मांग

By VIKASH KUMAR | September 4, 2025 3:52 PM

मांगें पूरी न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी

कुदरा.

प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को कार्यपालक सहायक और कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर काम किया. उन्होंने कहा कि स्थायीकरण करते हुए राज्यकर्मी का दर्जा एवं वेतनमान देने के साथ ही सेवा के दौरान अकाल मृत्यु, दुर्घटना, गंभीर बीमारी या आपराधिक वारदात में मृत्यु होने पर आश्रितों को नौकरी देने जैसी ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर वे विरोध कर रहे हैं. कर्मियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो आने वाले दिनों में बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है