चैनपुर बाजार में घर के बरामदे से चोरी हुई बाइक
लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से बाजार और मुहल्लों में दहशत
लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से बाजार और मुहल्लों में दहशत चैनपुर. थाना क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं ने स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. आये दिन सामने आ रही चोरी की वारदातों से बाजार और मोहल्लों में दहशत का माहौल है. ताजा मामला चैनपुर बाजार का है, जहां चोरों ने रात के समय घर के बरामदे में खड़ी बाइक पर हाथ साफ कर दिया. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार के साथ-साथ आसपास के लोग भी सकते में हैं. जानकारी के अनुसार चैनपुर बाजार स्थित गाजी मियां के रौजा मोहल्ले में रहने वाले सनाउल्लाह खान की होंडा बाइक चोरों ने चुरा ली. पीड़ित ने बताया कि 11 दिसंबर की रात लगभग आठ बजे वे रोज की तरह अपनी बाइक घर के बाहर स्थित बरामदे में खड़ी कर अंदर चले गये थे. लेकिन अगली सुबह जब वे घर से बाहर निकले तो देखा कि उनकी बाइक मौके से गायब है. बाइक नहीं देखकर परिवार के लोग घबरा गये और आसपास तलाश शुरू की. लेकिन बाइक का कहीं कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने चैनपुर बाजार और अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालने का प्रयास किया, ताकि चोरी से जुड़े किसी सुराग का पता चल सके. थक-हार कर पीड़ित चैनपुर थाना पहुंचे और पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज करायी. स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर खासा आक्रोश है. इस संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि बाइक चोरी से संबंधित आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
