अनियंत्रित कंटेनर दुकान में घुसा, चालक व खालसी जख्मी
पुसौली बाजार के स्टेशन मोड़ के पास हुई घटना, वाहन व दुकान में क्षति
पुसौली बाजार के स्टेशन मोड़ के पास हुई घटना, वाहन व दुकान में क्षति पुसौली. कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुसौली बाजार के स्टेशन मोड़ के पास एनएच-19 पर मंगलवार की अहले सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. सड़क पर तेज रफ्तार से जा रहा एक कंटेनर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक दुकान में जा घुसा. संयोग अच्छा रहा कि घटना के समय दुकान बंद थी और अंदर कोई मौजूद नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई. हालांकि, हादसे में कंटेनर चालक और खलासी घायल हो गये, जिनका इलाज पुसौली के एक निजी अस्पताल में किया गया. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की अहले सुबह मोहनिया की तरफ से जा रहे कंटेनर अनियंत्रित होकर पुसौली स्टेशन रोड में बना दुकान में जा टकरायी. संयोग अच्छा था कि सुबह के समय में सड़क किनारे व दुकान में कोई नहीं था, जिसके कारण कोई हताहत नहीं हुए. इधर, तेज आवाज के बाद स्थानीय लोग पहुंचे, जहां घायल चालक और खलासी को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. दुर्घटना में कंटेनर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि दुकान को भी नुकसान पहुंचा है. घटना की सूचना मिलते ही कुदरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. बता दें कि घटनास्थल की बगल में ही मध्य विद्यालय फखराबाद व सड़क किनारे ट्रांसफाॅर्मर लगा है, लेकिन संयोग अच्छा था कि ट्रक ट्रांसफाॅर्मर के पोल में नहीं टकराया, नहीं तो बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया सकता था. हालांकि विद्यालय बंद था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
