सहूका के समीप बाइक फिसलने से युवक गंभीर रूप से घायल
देवहलिया मुख्य पथ पर सहूका गांव के समीप मंगलवार की दोपहर मुख्य सड़क पर बाइक फिसलने से लहरिया कट बाइकर्स का शिकार होकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
# बाजार में लहरिया कट बाइकर्स से ग्रामीणों में दहशत, पुलिस मूकदर्शक रामगढ़. देवहलिया मुख्य पथ पर सहूका गांव के समीप मंगलवार की दोपहर मुख्य सड़क पर बाइक फिसलने से लहरिया कट बाइकर्स का शिकार होकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान रामगढ़ निवासी रोहित शर्मा पिता रमेश शर्मा के रूप हुई है. हादसे में उनके चेहरे और कान में गंभीर चोटें आयी है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए रामगढ़ रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. डॉक्टरों के अनुसार, चेहरे और कान पर कटने व छिलने से गंभीर चोटें आयी है, जिनका इलाज कर युवक को घर भेज दिया गया. इधर, इस दुर्घटना ने एक बार फिर रामगढ़ बाजार क्षेत्र में तेज रफ्तार और लहरिया कट बाइक चलाने वाले युवाओं की समस्या को उजागर कर दिया है. रामगढ़ बाजार की मुख्य सड़क, दुर्गा चौक, आंबेडकर चौक और गोडसरा सरोवर के पास आये दिन तेज गति से बाइक चलाने और खतरनाक तरीके से ओवरटेक करने की घटनाएं देखी जा रही हैं. इससे आम राहगीर, दुकानदार और बुजुर्गों में भय का माहौल बना हुआ है. लोग अपने रोजमर्रा के काम से सड़क पर निकलते समय सहमे रहते हैं कि न जाने कब किसी तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आ जाये. लेकिन, बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे व पुलिस गश्त के बावजूद ऐसे बाइकर्स पर कोई खास असर नहीं दिखता और नियमों की खुलेआम अनदेखी की जाती है. इससे हादसे की आशंका लगातार बनी है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन और पुलिस से मांग की है कि मुख्य सड़क पर सख्ती से यातायात नियम लागू किये जाये और तेज रफ्तार व लहरिया कट बाइकर्स पर कड़ी कार्रवाई की जाये, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके और आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
