जमुआंव में मछली के विवाद में वृद्ध की हत्या मामले का आरोपित गिरफ्तार
पिछले साल के 10 अक्तूबर को भभुआ थाना क्षेत्र के जमुआंव गांव में एक वृद्ध की पीटकर हत्या मामले के एक नामजद आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
= एसडीपीओ प्रेसवार्ता कर दी जानकारी, चार नामजद है अभी फरार भभुआ सदर. पिछले साल के 10 अक्तूबर को भभुआ थाना क्षेत्र के जमुआंव गांव में एक वृद्ध की पीटकर हत्या मामले के एक नामजद आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. धराया आरोपित जमुआंव गांव निवासी बब्बन यादव बताया जाता है. इस संबंध में भभुआ एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि नौ अक्तूबर को जमुआंव गांव में राम मोहाल शर्मा और नामजद आरोपितों में मछली को लेकर विवाद हुआ था. मृतक का प्रपौत्र मछली मारकर घर ले जा रहा था, लेकिन आरोपित उससे जबरन मछली छिनने लगे, इसी बात को लेकर दोनों पक्ष के बीच लाठी डंडे से जमकर मारपीट हुई थी. इसमें जमुआंव गांव निवासी राम मोहाल शर्मा को गंभीर चोट आयी थी और इलाज के दौरान 14 अक्तूबर को उनकी मौत वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में हो गयी. इस मामले में मृतक के प्रपौत्र विनोद कुमार शर्मा पिता श्रीराम शर्मा ने भभुआ थाने में एफआइआर दर्ज करायी थी और इसमें धराये जमुआंव निवासी बब्बन यादव सहित राजू यादव, रोहित यादव सहित अन्य के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज करायी थी. एसडीपीओ ने बताया कि हत्या मामले के अन्य आरोपियों को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी. इसको लेकर पुलिस फरार आरोपितों की जानकारी जुटाने में लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
