सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक घायल
मुसिया गांव के समीप पीछे से आ रही एक अपाचे बाइक की टक्कर से बाइक सवार दो युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गये.
रामगढ़. मंगलवार की दोपहर नुआंव प्रखंड के गारा चौबे नहर पथ पर मुसिया गांव के समीप पीछे से आ रही एक अपाचे बाइक की टक्कर से बाइक सवार दो युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गये. उन्हें ग्रामीणों द्वारा घायल अवस्था में इलाज के लिए रामगढ़ रेफरल अस्पताल लाया गया. अस्पताल पहुंचे छेवरी गांव के रहने वाले घायल युवक विजय कुमार व भानु कुमार ने घटना के संबंध में बताया कि मंगलवार की दोपहर दोनों लोग अपनी बहन के घर मुसिया गांव खिचड़ी पहुंचाने गये थे. वापसी के दौरान नहर पथ पर पीछे से आ रहे एक अपाचे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण दोनों लोग मुख्य सड़क पर दूर जा गिरे. दुर्घटना को देख आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें रामगढ़ रेफरल अस्पताल लाया गया. घायल युवकों को हाथ व सीने में चोट आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
