कैमूर में अनियंत्रित बस ने बाइक सवार पति-पत्नी को कुचला, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, घंटों तक लगी रही गाड़ियों की लाइन

मोहनिया में बनारस से आ रही एक अनियंत्रित बस ने बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी. जिससे पति की मौके पर मौत हो गई वहीं, पत्नी को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

By Anand Shekhar | March 17, 2024 6:48 PM

कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के उसरी के पास रविवार को एक अनियंत्रित बस ने बाइक सवार पति-पत्नी को कुचल दिया, जिससे पति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें स्थानीय लोग इलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल ले आये जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें रेफर किया गया. मृतक की पहचान दुर्गावती थाना के बिछिया गांव निवासी स्वर्गीय राजनीति राम के 56 वर्षीय पुत्र चन्द्रमा प्रसाद राम व घायल मृतक की पत्नी गीता देवी के रूप में की गई हैं.

इस हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे और उसरी के पास अंडरपास की मांग को लेकर एनएच 2 को डेढ़ घंटे तक जाम कर प्रदर्शन किया, जिसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस के काफी समझाने के बाद लोग शांत हुए. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया.

हादसे के बाद मौके से फरार हुआ ड्राइवर

जानकारी के अनुसार, रविवार को पति-पत्नी बाइक से अपने गांव से मोहनिया आ रहे थे, तभी उसरी के पास बनारस से आ रही बस ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे पति-पत्नी गिर गये और मौके पर ही पति की मौत हो गयी. वहीं पत्नी और बाइक बस में फंस गई, जिससे वह करीब 100 मीटर तक घिसटती चली गई, जिसके बाद ड्राइवर बस छोड़कर भाग गया.

स्थानीय लोगों ने घायल महिला को इलाज के लिए मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बनारस रेफर कर दिया. उधर, घटना के बाद जुटी आक्रोशित भीड़ ने एनएच 2 को जाम कर दिया, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया, तब वाहनों का परिचालन शुरू हुआ.

आक्रोशितों को समझा रही पुलिस

घायल गीता देवी रह चुकी हैं जिला पार्षद सदस्य

मोहनिया के उसरी के पास सड़क दुर्घटना में पति की मौत हो गयी और पत्नी घायल हो गयी. घायल गीता देवी मूल रूप से दुर्गावती के बिछिया गांव की रहने वाली हैं, जो दुर्गावती भाग 1 से जिला पार्षद सदस्य भी रह चुकी हैं. वो दुर्गावती भाग 1 की सामान्य सीट से चुनाव लड़कर जीती थीं. हादसे से पत्नी और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. अस्पताल से लेकर घटना स्थल तक लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी.

मुआवजा व अंडर पास को लेकर किया डेढ घंटे तक सड़क जाम

दर्दनाक सड़क दुर्घटना के बाद नाराज लोगों ने करीब डेढ घंटे तक एनएच दो को जाम कर प्रदर्शन किया. जिनकी मुख्य मांगे थी की उसरी के पास अंडर पास का निर्माण हो और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा मिले. जाम के सूचना पर पहुंची मोहनिया थाना के पुलिस अधिकारी द्वारा लोगों को सभी मांगें पूरा करने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद जाम हटाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिये भभुआ भेजा गया.

सड़क पर लगा जाम

क्या कहते है थाना अध्यक्ष

इस संबंध ने थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया की उसरी के पास बस के धक्के से बाइक सवार पति की मौत हो गयी जबकि पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गयी थी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. इधर लोगों द्वारा कुछ देर के लिये सड़क जाम किया गया था लेकिन समझा बुझा कर जाम हटा लिया गया है, साथ ही शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है.

Next Article

Exit mobile version