औखरा के समीप बाइक पलटने से दो युवक हुए घायल
चैनपुर थाना क्षेत्र के औखरा गांव के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी, इस हादसे में बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.
भभुआ सदर. चैनपुर थाना क्षेत्र के औखरा गांव के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी, इस हादसे में बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा भर्ती कर उनका इलाज किया गया. जानकारी के अनुसार, चैनपुर थाना क्षेत्र के मसोई गांव निवासी प्रमोद पासी के पुत्र गुड्डू कुमार और अरविंद प्रजापति के पुत्र जगत कुमार इस हादसे में घायल बताये जाते हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों युवक मंगलवार को दोपहर अपने गांव से चैनपुर अपने साइबर कैफे की दुकान पर आ रहे थे, चांद चैनपुर पथ पर औखरा पुलिया के पास एक साइकिल सवार को बचाने के दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिसमें दोनों घायल हो गये. आसपास के लोग इलाज के लिए चैनपुर सरकारी अस्पताल ले गये और इस हादसे की सूचना उनके परिजनों को दी गयी. परिजन भी सरकारी अस्पताल चैनपुर पहुंचे और चैनपुर में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया. इसके बाद परिजन एंबुलेंस की मदद से दोनों को सदर अस्पताल भभुआ लेकर आये, जहां चिकित्सक द्वारा भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
