सड़क दुर्घटना में कार सवार दो महिलाएं घायल

सीएचसी में इलाज के बाद ट्रामा सेंटर रेफर

By VIKASH KUMAR | November 19, 2025 5:29 PM

– सीएचसी में इलाज के बाद ट्रामा सेंटर रेफर प्रतिनिधि, दुर्गावती. स्थानीय राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर छज्जुपुर पोखरा के समीप उत्तरी लेन में बुधवार की दोपहर अज्ञात वाहन में पीछे से आ रहे एक कार की टक्कर हो गयी. इस हादसे में कार में सवार दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एनएचएआइ पेट्रोलिंग की टीम ने दोनों घायल महिलाओं को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने घायल महिलाओं का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, दोनों घायल महिलाओं की पहचान अनुष्का उम्र 30 वर्ष पति अभिषेक कुमार एवं मंजू कुमारी उम्र 65 वर्ष पति सुधीर कुमार गांव आदित्यपुर जमशेदपुर (झारखंड) के रूप में की गयी है. इस घटना के संबंध में परिजन अभिषेक कुमार ने बताया कि मैं अपने परिवार के साथ वाराणसी से झारखंड के जमशेदपुर अपने गांव आदित्यपुर जा रहा था. इसी क्रम में कर्मनाशा के निकट छज्जूपुर पोखरा के समीप आगे जा रहे एक वाहन ने दूसरे लेन में अचानक जैसे ही कट किया,तो सामने एक और वाहन आ गया. मैंने कार को नियंत्रित करने की काफी कोशिश की, लेकिन आगे वाले वाहन में जाकर टकरा गयी. इस संबंध में सीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि सीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए घायल महिला को रेफर कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है