मोहनिया में अवैध गिट्टी लदे दो ट्रक जब्त, प्राथमिकी दर्ज

मोहनिया के पटना मोड़ व चेकपोस्ट के पास खनन विभाग ने की कार्रवाई

By VIKASH KUMAR | September 11, 2025 4:34 PM

मोहनिया शहर.

थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों से पुलिस व खनन विभाग ने अवैध रूप से गिट्टी लदे दो ट्रकों को जब्त किया. साथ ही मोहनिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, पहला मामला 10 सितंबर की रात करीब 8:36 बजे मोहनिया थाना को अवैध रूप से गिट्टी लदे वाहन के संबंध में सूचना मिली. पुलिस ने पटना मोड़ के पास एक ट्रक को रोका और जांच की. जांच के दौरान चालक द्वारा प्रस्तुत परिवहन चालान संदिग्ध पाया गया. जांच में स्पष्ट हुआ कि उक्त वाहन ने एक ही चालान पर कई बार टोल प्लाजा पार किया है. इससे यह सिद्ध हुआ कि वाहन का उपयोग अवैध खनिज परिवहन के लिए किया जा रहा था. इसके साथ ही मोहनिया थाना क्षेत्र के डिडिखिली चेकपोस्ट पर जिला खनन विभाग की टीम ने अवैध गिट्टी से लदे एक ट्रेलर वाहन जब्त किया है. जानकारी के अनुसार, 10 सितंबर को सुबह लगभग 11:17 बजे वाहन को रोककर जांच की गयी, तो वाहन चालक द्वारा इ-परिवहन चालान प्रस्तुत किया गया. लेकिन जांच में पाया गया कि एक ही चालान पर वाहन दो बार उत्तर प्रदेश से बिहार की ओर आया है. मोहनिया टोल प्लाजा से गुजरने का समय रिकॉर्ड भी इससे मेल नहीं खाता देख दोनों गिट्टी लदे वाहनों को जब्त कर मोहनिया यार्ड में खड़ा कराया गया है. साथ ही चालक पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है