बोलेरो को पीछा कर पुलिस ने जब्त की 397 लीटर शराब, दो धराये

गुप्त सूचना पर कार्रवाई, बोलेरो से भारी मात्रा में शराब जब्त

By VIKASH KUMAR | August 7, 2025 5:28 PM

कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र के मरहियां रोड से पुलिस ने गुरुवार की सुबह एक बोलेरो से 397 लीटर शराब जब्त कर दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्करों में अक्षय कुमार, पिता चकलु पासवान और संजय राम पिता राजा राम शामिल है. दोनों रोहतास जिले के थाना दरिगांव ग्राम बड़की करपुरवा के निवासी बताये जाते हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की बोलेरो में यूपी से शराब लोड करके मोहनिया की तरफ लाया जा रहा है.

पुलिस की चालाकी से तस्कर फंसे, शराब व वाहन जब्त

सूचना मिलते ही एलटीएफ प्रभारी विनय कुमार पुलिस टीम के साथ जीटी रोड पर अलर्ट हो गये. इसी क्रम में रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 26 एफ 7320 वाली बोलेरो आती दिखाई दी. नजदीक आते ही बोलेरो चालक ने तेजी से भागने की कोशिश की. पुलिस ने पीछा किया, लेकिन तस्कर बोलेरो को मोडकर मरहिया रोड में भाग गये. पुलिस ने पीछा करते हुए मरहिया मोड के पास वाहन को पकड़ लिया. तलाशी पर 397.920 लीटर शराब बरामद हुई. दोनों तस्कर को गिरफ्तार कर शराब व बोलेरो को जब्त कर थाने लाया गया. थाना अध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि बाकी जरूरी कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है