बीजेपी ने सभी सरकारी संस्थानों को प्राइवेट करने का किया काम : सांसद
सांसद बोले– भाजपा सरकारी संस्थाओं को प्राइवेट कर मुनाफा कमा रही, अब वक्फ जमीन पर नजर
नुआंव.
शनिवार की दोपहर राष्ट्रीय जनता दल की जन संवाद यात्रा के दौरान बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने अखिनी गांव में ग्रामीणों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों से भाजपा की सरकार विकास के नाम पर सरकारी संस्थाओं को निजी हाथों में सौंपकर उनसे रुपये कमाने का काम कर रही है और अब उनकी नजर वक्फ बोर्ड की जमीन पर है. सुधाकर सिंह ने कहा कि यह लड़ाई सामाजिक विचारधारा बनाम सांप्रदायिकता फैलाने वालों के बीच की है. उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में एक वर्ष के अंदर एक करोड़ फर्जी मतदाताओं के नाम जोड़कर कांग्रेस को हराया गया़ वहीं दिल्ली में भी करोड़ों नाम जोड़कर सरकार बनायी गयी. बिहार में अब गरीबों से कहा जा रहा है कि जिनके पास जमीन का कागज होगा, वहीं मतदान कर सकेंगे. यह उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम नहीं होने पर लोग न केवल मतदान से वंचित होंगे, बल्कि सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं से भी वंचित रह जायेंगे. एक सितंबर से भाजपा के लोग फिर से फर्जी वोटरों को जोड़ने की कवायद में लगे हुए हैं, इसे रोकना जरूरी है. सभा के दौरान भाजपा के दो सदस्य–अखिनी गांव के आतिफ खान और भगत बिंद–ने राजद का दामन थाम लिया. कार्यक्रम के बाद सांसद ने दादा जहांगीर की मजार पर चादर चढ़ाई. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र खरवार ने की. मौके पर पूर्व प्रत्याशी अजीत कुमार सिंह, रिजवान खान, गुड्डू सिंह, राम इकबाल पहलवान, लोरिक यादव, शाहनवाज खान, शाहजहां खान सहित कई लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
