रास्ते के विवाद में दो पट्टीदारों के बीच जमकर मारपीट, दंपती घायल

चैनपुर थाना क्षेत्र के मदुरना गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पट्टीदारों के बीच जमकर मारपीट हो गयी.

By VIKASH KUMAR | December 9, 2025 4:44 PM

भभुआ सदर. चैनपुर थाना क्षेत्र के मदुरना गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पट्टीदारों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस मारपीट की घटना में एक पक्ष के पति पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया,जहां चिकित्सक के द्वारा भर्ती कर उनका इलाज किया गया. जानकारी के अनुसार, चैनपुर थाना क्षेत्र के मदुरना गांव निवासी राजेश कुमार और उनकी पत्नी पुष्पा देवी इस मारपीट की घटना में घायल है. सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाये गये घायलों ने बताया कि उनके और उनके पट्टीदारों के बीच में जमीन का विवाद चल रहा है. दोनों पट्टीदारों के बीच बंटवारा हो गया है. दूसरा पक्ष अपना हिस्सा में मकान बना लिया है और अपना रास्ता इनकी जमीन में बना रहे हैं. इसको लेकर एक पक्ष के राजेश कुमार और उनकी पत्नी पुष्पा देवी ने इसका विरोध किया, तो उनके पट्टीदारों ने सोमवार की देर रात उनके साथ मारपीट की. घायलों ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. 112 नंबर पुलिस सूचना पर मदुरना गांव पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाया बुझाया और चैनपुर थाने में इस मारपीट की घटना की सूचना दे दी गयी है. मंगलवार को घायल पति-पत्नी सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक द्वारा दोनों का इलाज किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है