Kaimur News : तारकेश्वर हत्याकांड में दो और आरोपित गिरफ्तार
दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा बाजार में चार दिन पहले तारकेश्वर पासवान हत्याकांड में शामिल दो और अप्राथमिकी अभियुक्तों को पुलिस ने खजुरा गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है
कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा बाजार में चार दिन पहले तारकेश्वर पासवान हत्याकांड में शामिल दो और अप्राथमिकी अभियुक्तों को पुलिस ने खजुरा गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है, जिन्हें जेल भेज दिया गया. साथ ही घटना में उपयोग की गयी एक स्कॉर्पियो तथा एक बाइक को भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपितों में अरमान आलम उर्फ बारू पिता झून्नू राय तथा अफसर अली पिता सलमान अली दोनों दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा गांव के निवासी हैं. अब तक तारकेश्वर हत्याकांड में पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, अभी भी दो और नामजद अभियुक्त मोहम्मद दानिश मुडिया टोला फुलवारीशरीफ जिला पटना व साहेब पासवान मोहनिया निवासी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाये हैं. साथ ही अभी तक घटना में प्रयुक्त किये गये असलहे भी बरामद नहीं हो पाये हैं. हालांकि, एसपी हरिमोहन शुक्ला के निर्देशन में घटना के दिन से ही बदमाशों के ठिकानों पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. गौरतलब है कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा बाजार में नौ मई को बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली चलाकर सैयदराजा थाना क्षेत्र के भतीजा गांव निवासी तारकेश्वर पासवान की हत्या कर दी थी तथा इस दौरान कृष्णा पासवान गंभीर रूप से गोली से घायल हो गये थे. दिनदहाड़े घटी इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी थी, जिनका इलाज चंदौली स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी अस्पताल में कराया गया था. हालांकि, घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी बंद कर दी थी, जिसके कारण घटना को अंजाम देकर कार से भाग रहे बदमाश गाड़ी रोड पर खड़ी कर खेत की तरफ भागने लगे थे, जिन्हें पुलिस ने खेद कर मोहम्मद नेहाल व संतोष कुमार नामक दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था. जबकि, अन्य बदमाश भाग निकले थे. लेकिन, पुलिस को पकड़े गये इन दोनों बदमाशों से कुछ खास जानकारी नहीं मिल पायी थी. घटना के एक दिन बाद पुलिस ने एक और अभियुक्त अफरोज को दानापुर पटना से गिरफ्तार कर ले आयी. इसके बाद पुलिस को घटना से संबंधित कई सुराग मिले और पुलिस ने खजुरा गांव में छापेमारी कर घटना में शामिल अरमान आलम उर्फ बारू तथा अफसर अली को गिरफ्तार कर लिया तथा घटना में प्रयोग किये गये स्कॉर्पियो तथा एक मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है. पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़ा गया अभियुक्त अरमान आलम उर्फ बारू मादक पदार्थ हेरोइन का बड़ा तस्कर है. इसके यहां ही बदमाश आकर ठहरे थे और खाने पीने के बाद घटना को अंजाम दिये थे. और बाइक का उपयोग तारकेश्वर पासवान का लोकेशन बदमाशों को देने के लिए की गयी थी.-घटना से पहले स्कॉर्पियो से बदमाशों ने की रेकी — जिस स्कॉर्पियो को पुलिस ने बरामद की है. वह स्कॉर्पियो अरमान आलम उर्फ बारू की है. बरामद बाइक की भी घटना में प्रयोग की गयी है. पकड़ी गई स्कॉर्पियो से घटन को अंजाम देने के लिए बुलाये गये बदमाशों को पहले घुमाया फिराया गया था. बाद में दूसरी कार पर सवार होकर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि खजुरा बाजार में हुई हत्याकांड मामले में खजुरा गांव निवासी अप्राथमिकी अभियुक्त अरमान आलम उर्फ बारू तथा अफसर अली को हत्याकांड में उपयोग स्कॉर्पियो व हीरो होंडा सुपर स्प्लेंडर के साथ गिरफ्तार किया गया है. बरामद स्कॉर्पियो से ही बदमाशों को घुमाया फिराया गया था. उसके बाद कार पर सवार होकर घटना को अंजाम दिया गया था. पैसे के लेनदेन को लेकर हत्या की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
