आदि कर्म योगियों का हुआ दो दिवसीय प्रशिक्षण

संस्थाओं को सशक्त बनाने के लिए पहल शुरू

By VIKASH KUMAR | September 9, 2025 4:30 PM

चांद.

प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष चांद में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत पंचायत स्तरीय विभिन्न कर्मियों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुरेंद्र मोहन गिलानी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रकाश कुमार, पीएचइडी विभाग की जेइ पूजा सिंह और प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी छन्ने लाल ने प्रशिक्षण दिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद हदीद खान ने बताया कि जनजातीय विकास और परिवर्तन के लिए व्यक्तियों व संस्थाओं को सशक्त बनाने के लिए आदि कर्म योगियों काे प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के बाद यही कर्मी गांव गांव जायेंगे. जनजातीय समस्याओं को सुनकर उसके निराकरण के लिए पहल करेंगे. उन्होंने बताया कि प्रखंड के नौ पंचायत में 21 गांवों का चयन इस अभियान के तहत किया गया है. उन गांव के सभी लोगों को जानकारी देने के बाद आदि कर्मयोगी के रूप में चिह्नित इस कारवां को आगे बढ़ाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है