वाहन के धक्के से बाइक सवार दो लोग घायल, रेफर
जीबी कॉलेज के समीप वाहन के धक्के से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये
रामगढ़ . गुरुवार की रात करीब 10 बजे रामगढ़-नुआंव पथ स्थित बंदीपुर जीबी कॉलेज के समीप वाहन के धक्के से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद दोनों घायलों को समाजसेवी सोनू गुप्ता द्वारा तत्काल रामगढ़ रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के दौरान दोनों की स्थिति नाजुक दिखा हायर सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया. घायलों में थाना क्षेत्र के सूरजपुर गांव निवासी 40 वर्षीय हरि ओम प्रकाश सुमन व दूसरा राजस्थान के रहने वाले अंशु सिंघाल है. जानकारी के मुताबिक, दोनों बाइक सवार रामगढ़ से शादी समारोह से शिरकत होने के बाद अपने गांव जा रहे थे, तभी उक्त स्थल पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये. जानकारी के मुताबिक, घायल आशु सिंघल पिछले कई वर्षों से अपने ससुराल सूर्यपुरा में रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
