चोरी की भैस के साथ दो गिरफ्तार, पिकअप जब्त
KAIMUR NEWS.शुक्रवार की रात गश्ती के दौरान चोरी की भैंस के साथ दो आरोपित को गिरफ्तार किया. साथ ही एक पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया गया.
मोहनिया शहर. शुक्रवार की रात गश्ती के दौरान चोरी की भैंस के साथ दो आरोपित को गिरफ्तार किया. साथ ही एक पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपितों में रामगढ़ के सिसौड़ा गांव निवासी राम नारायण सिंह के पुत्र ओम प्रकाश सिंह व नुआव थाना के नुआव मेला गांव निवासी स्वर्गीय विश्वनाथ राम के पुत्र दारा राम शामिल हैं. जानकारी के अनुसार मोहनिया थाना के पुलिस अधिकारी वाहन से बाजार में गश्त कर रहे थे, उसी दौरान उजले रंग का पिकअप रामगढ़ रोड की तरफ से जी गति से आता दिखा. शक होने पर पिकअप को रूकवा कर जांच की गयी, तो उसमें एक भैंस पीछे लोड था, जब भैंस के बारे में पूछा गया तो पिकअप में सवार दोनों व्यक्ति कोई जानकारी सही से नहीं दे पाये. जिन्हें गिरफ्तार करते हुए पिकअप को जब्त कर थाने ले जाया गया. सख्ती से पूछताछ में बताया गया कि रामगढ़ के किसी गांव से भैंस चोरी कर आ रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
