एथलीट टीम चयन के लिए ट्रायल कल, सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज में होगी प्रतियोगिता
KAIMUR NEWS.सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय खेल मैदान में कल (12 दिसंबर) को एथलीट टीम के चयन के लिए ट्रायल प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इसको लेकर महाविद्यालय के प्रिंसिपल एसपी शर्मा ने निर्देश जारी किया है.
छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग होगा ट्रायल, भाग नहीं लेने पर हो जायेंगे खेल से वंचित प्रिंसिपल ने जारी किया निर्देश प्रतिनिधि, भभुआ नगर सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय खेल मैदान में कल (12 दिसंबर) को एथलीट टीम के चयन के लिए ट्रायल प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इसको लेकर महाविद्यालय के प्रिंसिपल एसपी शर्मा ने निर्देश जारी किया है, जिसमें कहा है कि ट्रायल प्रतियोगिता में भाग लेना सभी इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए अनिवार्य होगा. जो प्रतिभागी निर्धारित तिथि को ट्रायल में भाग नहीं लेंगे, वे चयन प्रक्रिया से वंचित रह जायेंगे और आगामी खेल कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो सकेंगे. प्रतिभागियों को अपने सभी आवश्यक कागजात साथ लाने का निर्देश दिया है. कहा है कि इस ट्रायल में छात्रों और छात्राओं के लिए अलग-अलग खेल श्रेणियां निर्धारित की गयी हैं.छात्रों के लिए रनिंग इवेंट में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 5000 मीटर और 10000 मीटर दौड़ शामिल होगी. इसके अलावा लॉन्ग जंप, हाइ जंप, ट्रिपल जंप, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, हैमर थ्रो की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जायेंगी. टीम इवेंट के रूप में 4×100 मीटर रिले और 4×400 मीटर रिले का भी आयोजन होगा. वहीं दूसरी ओर, छात्राओं के लिए रनिंग प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर और 1500 मीटर रेस रखी गयी है. फील्ड इवेंट में छात्राएं हाइजंप, लॉन्ग जंप, शॉट पुट थ्रो, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो में अपना प्रदर्शन दिखा सकेंगी. टीम स्पर्धा के रूप में 4×100 मीटर रिले और 4×400 मीटर रिले का आयोजन भी होगा.इस संबंध में सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय के प्रिंसिपल एसपी शर्मा ने कहा है कि ट्रायल का उद्देश्य प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान कर महाविद्यालय की सशक्त एथलेटिक्स टीम तैयार करना है, जो आगामी विश्वविद्यालय स्तर और जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में संस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे. उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे समय से पहले मैदान में पहुंचे और पूरी तैयारी के साथ अपने-अपने प्रतियोगिता वर्ग में प्रतिभा का प्रदर्शन करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
