चांदनी चौक पर जाम की समस्या नवनिर्वाचित विधायक के लिए चुनौती

प्रतिदिन जाम से परेशान रहते हैं सैकड़ों वाहन चालक व राहगीर

By VIKASH KUMAR | November 18, 2025 10:16 AM

उमीद. विधानसभा चुनाव के दौरान लोगों ने उठाया था जाम का मुद्दा # प्रतिदिन जाम से परेशान रहते हैं सैकड़ों वाहन चालक व राहगीर मोहनिया शहर. स्थानीय शहर का चांदनी चौक अपनी पहचान के साथ-साथ समस्याओं के लिए भी जाना जाता है. यहां जाम की समस्या वर्षों पुरानी है, लेकिन समय के साथ यह समस्या और विकराल होती जा रही है. चुनाव के दौरान यह मुद्दा मतदाताओं के बीच सबसे चर्चित रहा था, क्योंकि रोजाना इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को हर दिन जाम से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अब जबकि मोहनिया विधानसभा क्षेत्र से संगीता कुमारी फिर नवनिर्वाचित विधायक बनी हैं, ऐसे में इस जाम की समस्या को दूर करना उनके लिए बड़ी चुनौती बनकर सामने है. मालूम हो कि चांदनी चौक को मोहनिया शहर का हृदय स्थल कहा जाता है. यह सिर्फ एक व्यस्त बाजार या चौराहा नहीं, बल्कि चार दिशाओं को जोड़ने वाला मुख्य जंक्शन है. यहां से भभुआ, रामगढ़, दुर्गावती और कुदरा के लिए वाहन हर समय गुजरते हैं. जिला मुख्यालय भभुआ के लिए भी लगभग सभी बड़े और छोटे वाहन इसी चौक से होकर ही जाते है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि शहर में अभी तक कोई वैकल्पिक बाइपास सड़क नहीं बनायी गयी है. परिणामस्वरूप भारी वाहनों से लेकर छोटे वाहनों तक सबको इसी चौराहे से निकलना पड़ता है, जिससे जाम सामान्य बात हो जाती है. मोहनिया की भौगोलिक स्थिति की बात करे तो इसे एक बड़े ट्रांजिट प्वाइंट के रूप में स्थापित है, यहां से गुजरने वाले वाहनों की संख्या सैकड़ों में है. भारी वाहनों के दबाव के कारण जाम और बढ़ जाता है. यदि बाइपास सड़क का निर्माण हो जाये, तो न सिर्फ शहर की भीड़ कम होगी, बल्कि व्यावसायिक गतिविधियां भी तेज हो जायेंगी. # चांदनी चौक पर आये दिन लगा रहता है जाम मोहनिया के चांदनी चौक पर जाम की समस्या प्रतिदिन की है, जहां सुबह से शाम तक कई बार ऐसा समय आता है जब चांदनी चौक पूरी तरह ठप हो जाता है. स्कूल जाने वाले बच्चे, दफ्तर पहुंचने वाले कर्मचारी, दुकानदार और मरीज तक जाम में फंस जाते हैं. पुलिस और प्रशासन समय समय पर ट्रैफिक व्यवस्था संभालने का प्रयास करते हैं, लेकिन स्थायी समाधान के अभाव में समस्या ज्यों की त्यों बनी रहती है. कई बार जाम के कारण एंबुलेंस तक घंटों फंसी रहती हैं. त्योहारों, खास मौकों और बाजार के व्यस्त दिनों में स्थिति और गंभीर हो जाती है. # बाइपास निर्माण से ही जाम से राहत संभव मोहनिया चांदनी चौक पर जाम की समस्या चुनाव प्रचार के दौरान भी मतदाताओं ने उम्मीदवारों के सामने जोरदार तरीके से उठाया था. हालांकि, इस समस्या से नवनिर्वाचित विधायक से लेकर सभी लोग वाकिफ हैं. लोगों का कहना था कि जब तक शहर में बाइपास सड़क का निर्माण नहीं होगा, तब तक भीड़ और जाम से राहत पाना असंभव है. कई वर्षों से इस मुद्दे पर चर्चा तो हुई, लेकिन काम धरातल पर नहीं उतर सका. अब जनता की निगाहें नवनिर्वाचित विधायक संगीता कुमारी पर टिकी हैं कि वे इस चुनौती से कैसे निबटेंगी. # जाम से स्थायी समाधान की है जरूरत नवनिर्वाचित विधायक संगीता कुमारी को चांदनी चौक पर जाम की समस्या का स्थायी समाधान करने की जरूरत है, जिन्हें मोहनिया के सबसे बड़ी समस्या चांदनी चौक जाम व बाइपास सड़क का निर्माण के लिए पहले करने की जरूरत है. यदि इस दिशा में ठोस कदम उठाये जायें, तो मोहनिया शहर एक बड़ी समस्या से मुक्ति पा सकता है और लोगों को राहत मिल सकती है. # क्या कहती हैं विधायक इस संबंध में मोहनिया विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक संगीता कुमारी ने बताया चांदनी चौक पर जाम की समस्या को दूर करना मेरी पहली प्राथमिकता है, जिसको लेकर मोहनिया में बाइपास सड़क निर्माण कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है