आज मुहर्रम को लेकर बजली आपूर्ति रहेगी बाधित

मुहर्रम जुलूस के मद्देनजर शहरवासियों को आज भी बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा

By VIKASH KUMAR | July 5, 2025 5:28 PM

भभुआ शहर.

मुहर्रम जुलूस के मद्देनजर शहरवासियों को आज भी बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा. इस संबंध में सहायक विद्युत अभियंता राकेश कुमार प्रभाकर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुहर्रम जुलूस के दौरान छह जुलाई की सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक तथा रात्रि 10 बजे से अगले दिन सोमवार सुबह 6 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. समय समय पर जिस एरिया से जुलूस निकलता जायेगा. वहां, वहां बिजली आपूर्ति की जायेगी, ताकि उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा मुहर्रम जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के उद्देश्य से किया गया है. उन्होंने बताया कि ऐसा प्रशासनिक आदेश पर किया गया है. साथ ही आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि बिजली कटौती के दौरान आवश्यक वैकल्पिक व्यवस्था पहले से कर लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है